
दिल्ली में छाए रहे बादल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार को मौसम पूरी तरह से बदल गया। सुबह से आसमान में हल्के बादल थे जो दोपहर बाद पूरी तरह से छा गए। देर शाम कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस कारण अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया। दोपहर में चली तेज हवाओं ने ठंडक का अहसास कराया।
#Delhincr #Weatherमसम #न #ल #करवट #कछ #इलक #म #हलक #बदबद #जन #कल #गणततर #दवस #पर #कस #रहग #मसम #Weather #Forecast #Delhi #Ncr #Weather #Turn #Light #Drizzle #Areas